Bhu Naksha UP All Details with us.

जैसा की हम जानते हैं की आज के आधुनिक युग में सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन होती जा रहीं हैं जिसके कारण हमे हर छोटे कार्य के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ते. इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2 मई 2016 को एक ऑनलाइन भू पोर्टल (bhu abhilekh up) स्थापित किया गया | इस प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सभी भूमि रेकार्डों को कम्प्यूरीकृत किया गया जसिके कारण आप भू-नक्शा भू-अभिलेख एवं भू-लेख ऑनलाइन पोर्टल में देख सकेंगे | जिसमें आप अपने ग्राम, तहसील एवं सभी सार्वजानिक स्थलों का भू-नक्शा ( bhu naksha up ) देख पाएंगे | इस प्रकृया को लागु कर दिया गया है | इस लेख में हम यही जानेंगे की किस प्रकार आप इन सब सुविधाओं का घर बैठे फायदा उठा सकते हैं |

この記事が気に入ったらサポートをしてみませんか?